गुरु के शहीदी दिवस पर जीबीपी सोसाइटी ने लगाई ठंडे मीठे शरबत की छबील

 गुरु के शहीदी दिवस पर जीबीपी सोसाइटी ने लगाई ठंडे मीठे शरबत की छबील 



डेराबस्सी 
बरवाला रोड पर जीबीपी सोसाइटी की युवा टीम ने गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके राहगीरों के लिए ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाई। डेराबस्सी नगर परिषद के प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी समेत पार्षदों ने भी इस छबील के दौरान कार सेवा में हिस्सा लिया। 
जानकारी देते हुए जीबीपी सोसाइटी से समाजसेवी हरजीत सिंह धीमान ने बताया कि सोसाइटी के युवाओं की ओर से बरवाला रोड के राहगीरों को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ठंडे मीठे शरबत के अलावा जलजीरा और चनों की छबील लगाई। इसमें बड़ी संख्या में बरवाला स्टेट हाईवे के राहगीरों को ठंडा मीठा जल पिलाया गया। छबील दौरान कार सेवा में नगर प्रधान रेड्डी के अलावा पार्षद चमन सैनी, जसविंदर सैनी और हरविंदर पटवारी ने भी हिस्सा लिया। सुबह से शुरू हुई छबील दोपहर बाद तक जारी रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने