सोमवार की मंडी II भीड़ ज़्यादा एकत्रित होने के कारण कोरोना महामारी के नियमों की उड़तीं नज़र आईं
डेराबस्सी गुलाबगढ़ रोड पर सनातन धर्म सभा के ग्राउंड में लगने वाली सोमवार की मंडी आज सड़क पर आ गई। सनातन धर्म सभा में सत्संग भवन का निर्माण हो रहा है जिस कारण वहाँ कोरोना महामारी और निर्माण कामों कारण मंडी लगाने से मना कर दिया गया है। परंतु प्रशासन की लापरवाही कारण जहाँ सामान बेचने आए लोग सड़कों पर मंडी लगाने से परेशान हुए वहीं साथ ही राहगीरों समेत आस पास की कालोनियों में रहते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
जानकारी मुताबिक डेराबस्सी गुलाबगढ़ रोड पर सनातन धर्म सभा के ग्राउंड में पिछले कई सालों से सोमवार की मंडी लगती आ रही है। यहाँ सस्ता कपड़ा और अन्य सामान प्रवासी मज़दूर खरीदने और बेचने के लिए आते हैं। मामला रोज़ी रोटी के साथ भी जुड़ा हुआ है। परंतु इन का दर्द न तो कौंसिल प्रशासन ही सुन रहा है और न ही चुने हुए नुमाइंदे। स्थानीय लोगों की तरफ से इन को उपयुक्त और खुली जगह में मंडी लगाने के लिए नगर कौंसिल को कई बार अपील की गई है। परंतु नगर कौंसिल प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया पड़ा है। कोरोना महामारी के मामले बढ़ने और भवन के निर्माण कारण पिछले कई महीने से सनातन धर्म सभा की तरफ से यहाँ मंडी लगानी बंद करवा दी गई। अब यहाँ मंडी में अपना समान बेचने वाले आए लोग गुलाबगढ़ सड़क पर ही अपना सामान बेचने लग पड़े। जिस कारण यहाँ के लोगों की मुश्किलों बढ़ गई। यहाँ भीड़ ज़्यादा एकत्रित होने के कारण भी कोरोना महामारी के नियमों की भी धज्जियाँ उड़तीं नज़र आईं। स्थानीय लोगों ने इस की शिकायत नगर कौंसिल डेराबस्सी और पुलिस थाने भी की। परंतु छुट्टी का दिन होने के कारण किसी ने भी इस की सुध नहीं ली।
सोमवार की मंडी, बस स्टैंड पर कई दशकों से चमड़े के जुत्तों की दुकाने लगा करती थी
डेराबस्सी में पुराने समय पर बस स्टैंड पर कई दशकों से चमड़े के जुत्तों की दुकाने लगा करती थी। पुरे इलाके से लोग यहाँ लोग जुते आ कर खरीदते थे। इस इलाके की कभी पंजाबी जुती बहुत ही मशहूर होती थी। समय के साथ -साथ इस बाज़ार ने अपना सवरूप बदल लिया।अभी यहाँ कोई भी इस धंदे से संबंधिंत नहीं मिलेगा।पिछले दस साल से इस मंडी का स्वरुप बदल गया है.अब यहाँ सस्ता कपड़ा और अन्य सामान प्रवासी मज़दूर खरीदने और बेचने के लिए आते हैं।
अब यहाँ मंडी नहीं लगने दी जायेगी: काऊंसलर इन्दु सैणी
इस समस्या सम्बन्धित वार्ड 11 की काऊंसलर इन्दु सैनी ने बताया कि वह लोगों की समस्याएँ को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को नगर कौंसिल के कार्यकारी अफ़सर के साथ बातचीत करके मंडी लगाने के लिए उपयुक्त जगह का प्रबंध करवाएंगे। आबादी वाले क्षेत्र में मंडी लगाने से जहाँ आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं वहाँ कोरोना महामारी दौरान भी लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।
