गांव माहीवाला में 150 लोगों को वैक्सीन दी गई
पहली बार डेराबस्सी में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया
डेराबस्सी करोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। डेराबस्सी में पहली बार एक भी करोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया। उधर वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। वार्ड नंबर 9 गांव माही वाला में एमसी भूपेंद्र शर्मा की देखरेख में सिविल अस्पताल की टीम द्वारा लगभग 150 लोगों को वैक्सीन दी गई। इससे पहले भी इसी वार्ड में पढ़ते शक्ति नगर क्षेत्र में लगभग 300 लोगों को वैक्सीन की डोस दी जा चुकी है। इस अवसर पर पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव से टीकाकरण के कैंप को आयोजित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने गांव वालों का धन्यवाद किया और पूरे मेडिकल टीम का भी धन्यवाद किया साथ ही विशेष तौर पर टीम के सदस्य लवी और अभिषेक का भी इसमें अहम योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया।
