वैक्सीन लगवाना हम सब की जिम्मेवारी है- रणजीत सिंह रेड्डी II 200 लोगों ने लगवाया वैक्सीन

 वैक्सीन लगवाना हम सब की जिम्मेवारी है- रणजीत सिंह रेड्डी


200 लोगों ने लगवाया वैक्सीन


डेराबस्सी 
वार्ड नंबर 13 केेेे पार्षद नरेश उपनेजा द्वारा कृष्णा मंदिर के नजदीक सरकारी अस्पताल, डेराबस्सी द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया l जिसमें 200 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई lकैंप का उद्घाटन नगर परिषद डेराबस्सी के प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी द्वारा किया गया l इस अवसर पर बोलते हुए प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने कहा कि करो ना की महामारी से अगर बचना है तो वैक्सीनेशन करवाना अति आवश्यक है lउन्होंने शहर वासियों को अपील की कि डेराबस्सी कमेटी के अंतर्गत चल रही वैक्सीनेशन कैंपों में  वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं lवैक्सीन लगवाना हम सब की जिम्मेवारी है l इसकी जिम्मेेवारी को निभाने के लिए हम सब लोगों को जागरूक होना चाहिए l पिछले 1 महीने से अलग-अलग वार्ड में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है lइस अवसर पर चमन सैनी ,दविंदर सिंह सैदपुरा, विक्रांत ,जसपाल सिंह पाली, भूपेंद्र शर्मा और गौरवा शर्मा मौजूद थेl

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने