डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने ढ़िल्लों को सौंपा सैनिटाइजेशन हेतू टैंकर,

 डीआईए ने जीरकपुर के बाद डेराबस्सी को भी भेंट किया स्प्रे मशीन युक्त् टैंकर,


डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने ढ़िल्लों को सौंपा सैनिटाइजेशन हेतू टैंकर,

डेराबस्सी    डेराबस्सी इंडस्ट्री एसोसिएशन इस महामारी से बचाव में लोगों की सबसे बड़ी मददगार साबित हो रही है। एसोसिएशन द्वारा सैनिटाइजेशन के लिए 2 हजार लीटर क्षमता वाली स्प्रे मशीन युक्त टैंकर डेराबस्सी नगर परिषद भेंट किया। हलका कांग्रेस इंचार्ज दीपइंदर ढ़िल्लों की मौजूदगी में इसे नगर परिषद के हवाले किया गया। एसोसिएशन द्वारा भेंट किया यह दूसरा टैंकर है। इससे पहले ऐसा ही एक टैंकर 3 मई को हलका विधायक एनके शर्मा के हवाले किया था। 
एसोसिएशन के प्रधान विजय मित्तल ने बताया कि इस टैंकर को ट्रैक्टर से ऑपरेट किया जाता है जिसकी कीमत करीब दो लाख् रुपए है। इससे पहले उन्होंने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से दो हजार लीटर क्षमता वाला स्प्रे मशीन टैंकर, सिविल अस्पताल को दस बेड, पांच व्हील चेयर, पांच मेडिकल ट्रालियां व दो नए एयरकंडीश्नर भी भेंट किए थे जबकि दस लीटर क्षमता वाला एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग से दिया गया है। नगर परिषद ने मांग की थी कि कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते उन्हें गांवों समेत शहर की रिहायशी कालोनियों में छिड़काव के लिए स्प्रे टैंकर की सख्त जरुरत है। ढ़िल्लों ने एसोसिएशन का हाार्दिक आभार जताते हुए उसके समाज सेवी कार्यों की बढ़चढ़कर प्रशंसा की। इस मौके नगर परिषद प्रधान रणजीत रेड्‌डी, एसोसिशन के महासचिव राकेश रतन अग्रवाल, भूपेश गर्ग, अनिल गुलाटी, अजय गर्ग, राकेश मित्तल के अलावा नगर पार्षद भी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने