हलके का विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है ;उदयवीर सिंह ढिल्लों
डेराबस्सी के वार्ड नंबर 12 में मांगे पिता दीपेंद्र सिंह दिलों के लिए वोट
शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके शर्मा के ऊपर कटाक्ष करते हुए वह बोले कि शिरोमणि अकाली दल एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसमें वह लोग अपना विकास करते हैं उनको लोगों के भविष्य के बारे में कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले डेराबस्सी नगर कौंसिल के प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने भी बोलते हुए कहा कि उनको लगभग 1 साल प्रधान बनने को होने वाला है जो भी व्यक्ति नगर कौंसिल के दफ्तर में अपना काम करवाने आया है चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है सभी का काम उन्होंने करवाया है किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया गया। वार्ड के लोगों द्वारा भी उनको पूरा आश्वासन दिया गया कि इस बार फिर एक बार वह कांग्रेस पार्टी को ही वोट डालेंगे।
--