कांग्रेस ने अवैध कारोबार, धक्केशाही और भ्रष्टाचार के सिवाए कुछ नहीं किया : शर्मा
चुनावी मीटिंग में लोगों की सुनी समस्याएं
डेराबस्सी,प्रदेश के लोगों से झूठे वादे, झूठी कसमें खाकर सत्ता पर काबिज होने वाली कांग्रेस पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में अवैध कारोबार, धक्केशाही और भ्रष्टाचार के सिवाए अन्य कोई कार्य नहीं किया। उक्त विचार आज शिरोमणि अकाली दल बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी एन.के. शर्मा ने गांव हरिपुर कूड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार के समय 47 हजार नीले कार्ड बने। इस कांग्रेस सरकार ने बदले की राजनीति करते हुए अनेकों कार्ड कटवाकर लोगों को इस योजना से वंचित कर दिया। अकाली दल ने सेवा केंद्र खोले, जिन्हें चलाने में कांग्रेस सरकार बिल्कुल नाकाम साबित हुई। छात्रवृत्ति योजना का पैसा डकारकर गरीब बच्चों का भविष्य खतरे में धकेल दिया। इस दौरान गांव हरिपुर कूड़ा के निवासियों ने अपनी समस्याओं से एन.के. शर्मा को अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि जितना बुरा समय उन्होंने कांग्रेस के राज्य में देखा है, उससे पहले ऐसी मुश्किलों का कभी भी सामना नहीं करना पड़ा। एन.के. शर्मा ने भरोसा दिया कि अब कांग्रेस सरकार का खात्मा होने जा रहा है और लोगों की अपनी शिरोमणि अकाली दल बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणिअकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जो 13 घोषणाएं पंजाब के लोगों के लिए की हैं, उनमें से प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा।