परिषद की सर्वाधिक आय फिर भी नहीं हुआ विकास- संजीव खन्ना
जीरकपुर का पैसा जीरकपुर के विकास पर होगा खर्च:संजीव खन्ना
भाजपा प्रत्याशी ने जीरकपुर की सोसायटियों में की जनसभाएं
जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने जीरकपुर को विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ करार देते हुए कहा है कि पंजाब में नगर परिषद की आय सबसे अधिक होने के बावजूद यहां विकास पर पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है। यह पैसा कहां जा रहा है इसकी जांच करवाई जाएगी।
संजीव खन्ना चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ढकौली के बाला जी टार्वस सोसायटी, स्वामी एन्कलेव समेत कई सोसायटियों में लोगों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि जीरकपुर नगर परिषद पर अब तक जिन लोगों का कब्जा रहा है वही विधानसभा चुनाव में उतरे हुए हैं।
संजीव खन्ना ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर जीरकपुर नगर परिषद की आमदन का पैसा जीरकपुर के विकास के लिए ही खर्च किया जाएगा। इस पैसे का इस्तेमाल दूसरे शहरों या दूसरे कार्यों पर खर्च नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जीरकपुर मंडल अध्यक्ष आशीष गर्ग,जिला उपप्रधान उज्जवल उप्पल, व्यापार मंडल प्रधान मनोज कपूर, महासचिव बृजेश कुमार,अनुज अग्रवाल, भाजपा नेता भावना चौधरी, बालाजी सोसायटी टावर के प्रधान अजय सरीन, उत्तराखंड प्रकोष्ठ प्रधान रमा रावत समेत कई नेताओं ने संजीव खन्ना का स्वागत किया।
.jpeg)
