हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हल्का डेराबस्सी से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के हक में जानिए कब करेंगे प्रचार

 हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हल्का डेराबस्सी से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के हक में जानिए कब करेंगे प्रचार



जीरकपुर। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दस फरवरी को डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इसी दिन जयराम ठाकुर द्वारा पंजाब में बीजेपी गठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। भाजपा कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत दिवस एक वीडियो के माध्यम से मतदाताओं से डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजीव खन्ना को वोट देने का अपील की है।  जीरकपुर, डेराबस्सी व लालडू के मतदाताओं को वीडियो संदेश से उन्होंने 20 फरवरी को डेराबस्सी निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा उम्मीदवार संजीव खन्ना को अपना कीमती वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार मजबूत होगी और पंजाब में बीजेपी की सरकार बनाने से मदद मिलेगी। इस मौके पर संजीव खन्ना ने कहा कि लोगों ने अब तक कई राजनीतिक दलों को मौका दिया है। इन राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतकर केवल अपना लाभ कमाया है, लेकिन लोगों के कल्याण के लिए कुछ नही सोचा। उन्होंने कहा कि लोगों को एक बार अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए डालना चाहिए जिससे केंद्र व राज्य स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ राज्य का ढांचागत विकास करवाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने