फिल्म पाकीजा के गीत में मीना कुमारी नहीं थी तो फिर यह कौन थी?

 फिल्म पाकीजा के गीत में मीना कुमारी नहीं थी तो फिर यह कौन थी



आपसे बात कर रहा हूं फिल्म `पाकीजा `की. फिल्म पाकीजा कमाल अमरोही साहब ने बनाई थी।  निर्माता और निर्देशक वही थे। फिल्म को बनने में लगभग 16 वर्ष लग गए थे फिल्म के मुख्य कलाकार मीना कुमारी, अशोक कुमार, राजकुमार जैसे दिग्गज कलाकारों से भरी हुई थी। मीना कुमारी की शादी कमाल अमरोही के साथ ही हुई थी लेकिन उनकी आपस में बहुत ही कम बनती थी। फिल्म को बनने के लिए 16 वर्ष लग गए। फिल्म के कुछ गीत और क्लाइमेक्स में कुछ सीन रह गए थे। क्योंकि मीना कुमारी की बीमारी के कारण हालत बहुत बिगड़ी हुई थी।


 फिल्म को मुकम्मल करना था तो कमाल अमरोही साहब ने डिसाइड किया कि क्यों ना इस फिल्म में कुछ सींस में मीना कुमारी का डुप्लीकेट यानी के बॉडी डबल इस्तेमाल किया जाए। बॉडी डबल को इस्तेमाल करने के लिए बहुत तकनीक और दिमाग चाहिए होता है। यह डायरेक्टर का ही कमाल होता है कि वह उसको किस तरह से इस्तेमाल करता है। तो उसमें यह निर्णय लिया गया कि मीना कुमारी के जो कुछ गाने के सीन है वह एक ऐसी अदाकारा से करवाए जाए जिसकी कद काठी मीना कुमारी से मिलती जुलती हो. दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि इसके लिए कमाल अमरोही साहब ने पदमा खन्ना को सिलेक्ट किया। क्योंकि उनकी कद काठी लगभग मीना कुमारी से मिलती जुलती थी। ऊपर से पदमा खन्ना एक क्लासिकल डांसर भी थी। 

आपने फिल्म पाकीजा का वह गीत जरूर देखा होगा। `आज हम अपनी दुआयों का असर देखेंगे,तीर-ए-नज़र देखेंगे` फिल्म के कुछ शॉट मीना कुमारी के क्लोजअप ले लिए गए थे। लेकिन बाकी पूरा सीक्वेंस गाने का पद्मा खन्ना के ऊपर फिल्माया गया था। निर्देशक ने बड़ी ही बखूबी से डांस सीक्वेंस में पदमा खन्ना के मुंह के ऊपर कपड़े से छुपा दिया गया था और नृत्य के सीन को बड़ी बखूबी से ले लिए गए थे। गाना मुकम्मल हो गया।आप इस गीत को एक बार फिर देख सकते हैं. इसके अलावा एक गीत इस फिल्म में और था जिसमें पद्मा खन्ना को बॉडी डबल इस्तेमाल किया गया था। राजकुमार साहब के ऊपर एक गीत फिल्माया गया था। `चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो`

 इस गीत में मीना कुमारी की बिल्कुल भी शक्ल दिखाई नहीं दी गई थी। जबकि राजकुमार का पूरा चेहरा दिखाया गया था। उसमें भी बॉडी डबल का ही इस्तेमाल किया गया था फिल्म 4 फ़रवरी 1972 को रिलीज हुई थी.फिल्म के रिलीज होने से कुछ महीने पहले मीना कुमारी का निधन हो गया था।पद्मा खन्ना ने कई हिंदी,भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। रामानंद सागर की रामायण में कैकई का रोल अदा किया था। जोनी मेरा नाम,सौदागर,अनहोनी,धुआं,देवता,दो गुरु,गीत गंगा,जोय्ति,कल हमारा है,लोक परलोक,नूरी के अलावा बहुत सी फिल्मों में बतौर डांसर रही है।आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में लिख कर भेजिए धन्यवाद। 









एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने