इलाका निवासियों की सुरक्षा के लिए जगह जगह लगेंगे सीसीटीवी:संजीव खन्ना --- भाजपा नेता के समर्थन में आई जीरकपुर की कई सोसायटियां

 इलाका निवासियों की सुरक्षा के लिए जगह जगह  लगेंगे सीसीटीवी:संजीव खन्ना

---  भाजपा नेता के समर्थन में आई जीरकपुर की कई सोसायटियां



जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा है कि भाजपा की सरकार के सत्ता में आते ही इलाका निवासियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। संजीव खन्ना चुनाव प्रचार के दौरान जीरकपुर की पेंटा होम्स, मोना ग्रीन, बालीवुड हाइट्स, त्रिशला सिटी समेत कई सोसायटियों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जीरकपुर इलाके की जहां जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं डेराबस्सी व लालडू भी इस हलके के महत्वपूर्ण शहर हैं। आज तक सत्ता संभालने वाले विधायक एन के शर्मा तथा कांग्रेस के हलका इंचार्ज ने लोगों की सुरक्षा के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया।

खन्ना ने कहा कि महिलाओं के साथ झपटमारी आदि छीनने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। पंजाब में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा भाजपा के लिए सर्वोपरि है। इसलिए पंजाब में भाजपा की सरकार बनते ही जीरकपुर, डेराबस्सी तथा लालडू में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। संजीव खन्ना ने कहा कि इस कार्य में यहां की सभी आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न सोसायटियों के प्रधान तथा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने संजीव खन्ना को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने इस देश में विकास की राजनीति को जन्म दिया है। विकास के लिए भाजपा का पंजाब में आना जरूरी है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या एकता नागपाल, जिला उपाध्यक्ष नवीन सांगवान, संपत चौधरी, विक्रम सैनी, अंकुश उप्पल, चंद्रिमा मिश्रा, एसके राय मौजूद रहे समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने