मुकेश जी की आवाज में RARE पंजाबी गीत,सुभाष घई के ऊपर फिल्माया गया था, जानिए कौन सी थी पंजाबी फिल्म,बतौर हीरो काम किया था

 मुकेश जी की आवाज में RARE पंजाबी गीत,सुभाष घई के ऊपर फिल्माया गया था, जानिए कौन सी थी पंजाबी फिल्म,बतौर हीरो काम किया था 



दोस्तों बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई ने एक पंजाबी फिल्म में बतौर हीरो भी काम किया था वैसे तो सुभाष गई एक बहुत बड़े निर्माता निर्देशक रहे हैं जिन्होंने हीरो, करमा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, त्रिमूर्ति, प्रदेश, ताल, यादें, एतराज, इकबाल, कर्मा, कर्ज, गौतम गोविंदा, कालीचरण विश्वनाथ और मेरी जंग जैसी फ़िल्मे इस इंडस्ट्री को दी है।


 सुभाष घई ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से सिनेमा की पढ़ाई की है। आपको बता दें कि सुभाष घई साहब ने एक पंजाबी फिल्म जिसका नाम था `शेरनी` जो 1 जनवरी सन 1973 में रिलीज हुई थी। फिल्म के कलाकारों में राधा सलूजा, अरुणा ईरानी,रविंदर कपूर,करण दीवान, प्रेमनाथ ,गोपाल सहगल, सुंदर, मेहर मित्तल और टुनटुन जैसे कलाकारों ने काम किया था।रविंदर कपूर ने पहली बार इस फिल्म में नेगिटिव रोल किया था. आपको बता दें कि फिल्म शेरनी में सुभाष घई साहब के ऊपर मुकेश साहब की आवाज में डियूट भी फिल्माया गया था। मुकेश साहब के साथ फीमेल आवाज दी थी उषा खन्ना ने। फिल्म में संगीत हंस राज बहल ने दिया था। यह फिल्म उस समय हिट रही थी। 

गाना देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने