छत्तीसगढ़ी फिल्म `मैं दिया तैं बाती`हुई रिलीज।। फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

 

छत्तीसगढ़ी फिल्म `मैं दिया तैं बाती`हुई रिलीज।। फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस  


`मैं दिया तैं मोर बाती` 4 मार्च को छत्तीसगढ़ में रिलीज हुई है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई भी छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म 40 सिनेमा में एक साथ रिलीज की गई हो। फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अभिनेता दिलेश साहू और अभिनेत्री अनीकृति चौहान इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। फिल्म के निर्माता पवन तातेड़ हैं जबकि निर्देशक अभिषेक सिंह है। फिल्म का प्रीमियर श्याम सिनेमा में  सुबह 9:00 बजे रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा की तमाम हस्तियां मौजूद रहे और सभी ने फिल्म के बारे में सकारात्मक जवाब दिया। वहां पहुंचने वाली हस्तियों में रजनीश झांझी, पवन गुप्ता, उपासना वैष्णव, दिनेश साहू, अलीम बंसी, वर्षा मानिकपुरी और दीपिका सिंह समेत छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े कई कलाकार मौजूद रहे। 


         बात करें इस फिल्म के बारे में तो इस फिल्म में दिलेश साहू ने कमाल का रोल किया है या यूं कह लीजिए कि कुछ हटकर ही रोल किया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और अपने -अपने किरदार को जस्टिफाई किया है। खासकर रजनीश झांझी  उर्वशी साहू और निशांत उपाध्याय ने। 4 मार्च को लगी फिल्म हाउसफुल जा रही है। लगता है कि यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी। 
           फिल्म की कहानी और निर्देशन में अभिषेक सिंह एकदम फिट रहे हैं। फिल्म शुरू होती है शिवा दिलेश साहू गौरी अनीकृति चौहान और उसके दोस्तों की कॉलेज लाइन से जहां कॉलेज की मस्ती और हंसी ठिठोली करते उनकी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है। इसके बाद सारे दोस्त शिवा के गांव जाने का प्लान करते हैं और फिल्म इंटरवल तक खींची जाती है। फिल्म की असली कहानी इंटरवल के बाद शुरू होती है। बाकी क्या और कैसे होता है जो एक हंसती खेलती गोरी बेजान हो जाती है और शिवा मजबूर। 

         यह सब जानने के लिए आपको एक बार नहीं बार-बार अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर जाना होगा। फिल्म के गीत अच्छे हैं खासकर टाइटल सॉन्ग में दिलेश  और अनीकृति की केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करती है। गीतों का फिल्मांकन और कोरियोग्राफी भी बहुत ही जबरदस्त है। अगर बात करें तो कॉमेडी पक्ष की फिल्म में कॉमेडी जबरदस्त है। फिल्म में संतोष निषाद के साथ तीन कॉमेडियन की तिकड़ी हंसने पर मजबूर कर देती है। अंत में यही कहेंगे कि इस फिल्म के जितने भी कलाकार है  उन्होंने अपने अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने