इस सुपरहिट गीत को पहले गीता दत्त ने गाया था फिर नौशाद ने सुरैया से गवाया
हिंदी सिनेमा में ऐसा कई बार देखा गया है कि पहले एक कलाकार से गीत रिकॉर्ड करवा लिया जाता था और वही गीत को फिर दूसरे अन्य किसी कलाकार से रिकॉर्ड करवा कर फिल्म में रख लिया जाता या यूं कह लीजिए कि एक गीत को दो सिंगर से गवाया गया और गीत केवल एक ही सिंगर का फिल्म में रखा गया। जिसका गीत नहीं रखा गया उसके साथ तो नाइंसाफी हो जाती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही गीत के बारे में बताएंगे। जिस की हम बात कर रहे हैं वह गीत गीता दत्त और सुरैया ने गाया था लेकिन फिल्म में सुरैया का गाया हुआ गीत ही रखा गया था और गीता दत्त के साथ नाइंसाफी हुई थी। सन 1949 में ए आर कारदार द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म आई थी `दिल्लगी` फिल्म में सुरैया, श्याम और श्याम कुमार मुख्य भूमिका में थे।दोस्तों फिल्म में एक बहुत ही मशहूर गीत था `तू मेरा चांद मैं तेरी चांदनी` जिसे लिखा था शकील बदायूनी ने और संगीत दिया था नौशाद साहब ने तथा सुरैया और श्याम ने गीत गाया था। बता दें कि इस गीत को पहले गीता दत्त और श्याम ने गाया था। गीता दत्त और श्याम की आवाज वाला गीत फिल्म में नहीं रखा गया था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ऐ आर कारदार और संगीतकार नौशाद ने इसी गीत को दोबारा सुरैया और श्याम से रिकॉर्ड करवाया और इसी गीत को फिल्म में रखा था। गीता दत्त और सुरैया दोनों ही महान गायिकाएं थी और दोनों ने इस गीत को बहुत ही खूबसूरती से गाया था। फिर जब गीत को पहले गीता दत्त की आवाज में रिकॉर्ड किया गया तो उसे ही फिल्म में शामिल कर लेना चाहिए था क्योंकि गीता दत्त ने गीत को बहुत ही बढ़िया तरीके से गया था। पता नहीं उस समय इस को लेकर क्या बात हुई होगी जिस की वजह से गीता दत्त की आवाज वाला गीत फिल्म में नहीं रखा गया।