राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं एम्पायर मॉडल्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
5 मार् पंचकुला के सेक्टर-5 के होटल पल्लवी में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं एम्पायर मॉडल्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बहुत ही धूम-धाम से किया गया!इस कार्यक्रम का आयोजन सोनिया मनचंदा एवं अदिति भारद्वाज द्वारा करवाया गया!कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य उन सभी महिलाओ को सम्मानित करने का था जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक तथा अलग -अलग क्षेत्रों मे उपलब्धि हासिल की हैं!
इसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती मनु गर्ग उपस्थित हुईं जो कि श्री जगमोहन गर्ग जी की धर्म -पत्नी एवं बड़े स्तर की समाज सेविका हैं तथा समय -समय पर समाज एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करती रहती हैं!
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं चेयपर्सन श्रीमती अम्बिका शर्मा ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए! अम्बिका शर्मा जी महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहीं हैं!
इस कार्यक्रम में बतौर वी. आई. पी गेस्ट श्री सुरेश गर्ग जी उपस्थित हुए जो एक सामाजिक कार्यकता हैँ!इन्होंने बहुत सी गरीब कन्याओ का विवाह करवाने में बहुत योगदान दिया है!
डॉ. शिवानी चावला जो कि एक मॉडल और फैशनिसट हैं इस कार्यक्रम में वी.आई. पी गेस्ट रहीं! श्रीमती शालू गुप्ता सेलिब्रिटी गेस्ट रहीं जो पंजाबी फ़िल्मो की कलाकार तथा मॉडल हैं!
स्पेशल गेस्ट में श्रीमती कुसुम ठाकुर, रीतिका जैन, मंजूबाला तथा श्रीमती शकुंतला बंसल जी उपस्थित रहीं!
गेस्ट ऑफ़ ऑनर में गुरजीत कौर, अनूप ठाकुर, किरण शर्मा,सतवींदर प्लाहा और शिवानी गंभीर उपस्थित रहे!
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बेबी रिद्धिमा के द्वारा गणेश वंदना से किया गया! लगभग 50 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए संम्मानित किया गया जो कि अलग अलग राज्यों से भी आई हुईं थीं!महिलाओं ने रैंप वाक के साथ -साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए! इस कार्यक्रम में शुभांगी भारद्वाज ने बतौर एंकर संचालन किया तथा स्टेज बखूबी संभाला...
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी महिलाओं को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा तभी महिलाएं सशक्त होंगी और समाज में अपना और बढ़िया योगदान दे सकेंगी..