आप सब को होली की 100 करोड़ बधाइयां
THE KASHMIR FILES फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में की 100 करोड़ से ऊपर की कमाई।फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर होली की बधाई देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा `आप सब को होली की 100 करोड़ बधाइयां `उन्होंने अपनी पोस्ट पर इसका एक पोस्टर भी लगाया है जिसमें वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106. 80 करोड़ की कोलेकशन बताई गई है। जिस तरह से फिल्म को दर्शकों ने सराहा है लगता है कि यह फिल्म भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। फिल्म में अनुपम खेर का एक डायलॉग है। जिस दिन भारत में सब को हमारा पूरा सच पता चलेगा उस दिन देखना पूरा भारत हमारे साथ खड़ा होगा। मां सरस्वती के आशीर्वाद से आज सारा भारत ही नहीं पूरा विश्व कश्मीरी हिंदुओं के साथ खड़ा है।