let's Inspire Bihar के प्रथम वार्षिकोत्सव पर IPS विकास वैभव के हाथों सम्मानित हुए आलोक पाण्डेय गोपाल

 let's Inspire Bihar के प्रथम वार्षिकोत्सव पर IPS विकास वैभव के हाथों सम्मानित हुए आलोक पाण्डेय गोपाल



गोपालगंज जिले के चर्चित लोकगायक आलोक पाण्डेय गोपाल को 22 मार्च  को बिहार दिवस के अवसर पर पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित let's Inspire Bihar मुहीम के प्रथम वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान गृह विभाग(बिहार) में विशेष सचिव IPS विकास वैभव के हाथों मिला, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. वे let's Inspire Bihar संस्थापक भी हैं.  इस मुहीम के जरिए वो बिहार के युवाओं को राज्य के लिए कुछ करने और सोचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. 



let's Inspire Bihar मुहीम के प्रथम वार्षिकोत्सव में सम्मानित होने के बाद आलोक पाण्डेय गोपाल ने ख़ुशी का इजहार किया और कहा कि  इस बेहतरीन अभियान को शुरू करने और कम समय में सफलतापूर्वक पूरे बिहार के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने के लिए IPS विकास वैभव जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार के सारे युवा इस मुहिम में आपके साथ हैं. उन्होंने कार्यक्रम के  कुशल संचालन के लिए वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिंह जी को भी सहृदय बधाई दी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने