SINGER RHYTHAM RK का गीत DUBA HI RAHU हुआ रिलीज

 SINGER RHYTHAM RK का गीत DUBA HI RAHU हुआ रिलीज


 


कहते हैं कि कोई भी कार्य करना हो तो उसके लिए पूरी तैयारी करके ही मैदान मैं उतरना चाहिए। यदि ऐसा करोगे तो कामयाबी मिलनी तेह है। फिर दुनिया की कोई भी ताकत आप को कामयाब होने से नहीं रोक सकती।संगीत को उपरवाले का एक अनमोल वरदान मन जाता है.यह बहुत ही कम लोगों को मिलता है। इस की कोई सरहद नहीं होती और न ही यह किसी भाषा में बंधता है। संगीत नेचर के कण कण में बस्ता है। सच बात तो यह है की इंसान बिना संगीत के अधूरा और उदास है।  कुछ इसी तरह संगीत की दुनिया में ऐसी ही तैयारी के साथ सिंगर RHYTHAM RK ले कर आये है अपनी एल्बम DUBA HI RAHU . संगीत की अच्छी तरह से पकड़ रखने वाले RHYTHAM RK ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है। टीमवर्क भी जबरदस्त रहा। बात करें तो DUBA HI RAHU के बारे में तो गीत को स्वयं उन्होंने ही लिखा है। इस का MUSIC दिया है JUICE DRE ने। VIDEO/DIRECTOR है MANJEET WRLD 
इस LATEST SONG का ख़ूबसूरत VFX/EDITOR किया है VANSH CHAWLA द्वारा। इस गीत की VIDEO PRODUCTION की है SANGEETHOOD द्वारा। RYTHAM RK की उम्र अभी मात्र 18 वर्ष ही है। शुरुआत 2018 में की थी। बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने