Web Series Casting Cal
नए कलाकारों के लिए खुशखबरी है। अगर आप एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं चाहे आप किसी भी उम्र के हो बच्चे,जवान, बुजुर्ग, लड़कियां, महिलाएं इन सभी को अपने हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है। जी हां दोस्तों पंजाबी के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसरऔर डायरेक्टर गिप्पी ग्रेवाल अपनी नै वेब सीरीज के लिए नए कलाकारों को आमंत्रित किया है। बस इसमें यही शर्त है कि कलाकार कनाडा में रहते हो। क्योंकि उधर ही यह वेब सीरीज तैयार की जाएगी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के ऊपर गिप्पी ग्रेवाल ने एक वीडियो मैसेज भी दिया है कि जो कलाकार अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। दोस्तों ऑडिशन के लिए आपको केवल उनके ईमेल एड्रेस के ऊपर ही अपना ऑडिशन भेज सकते है।
SEND YOUR AUDITION VIDEOS AT ; casting@humblemotionpictures.com