WIDOW COLONY 3 जून को होगी रिलीज।

 


फिल्म 1984 दिल्ली सिख कत्लेआम और उस के बाद उन सिख विधवाओं के परिवारों को लेकर बनी एक संवेदनशील फिल्म है। मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म बनकर लगभग तैयार है। पोस्टर पर लिखा है 84`जिस ने हमारे सुहाग और ख्वाब दोनों छीन लिए '। फिल्म के निर्माता गिप्पी ग्रेवाल हैं। इस की कहानी और डयरेक्शन समीप कंग की है। फिल्म के सह निर्माता भाना एल ऐ और विनोद असवाल है। प्रोजेक्ट हेड है हरदीप दुलत . हम्बल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म 3 जून को रिलीज होगी। यह एक अच्छा कदम है। आज की जनरेशन को इस के बारे पता होना चाहिए। 

   इस तरह की फिल्म बनानी कोई आसान काम नहीं होता। बहुत रिसर्च करनी पड़ती है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `KASHMIR FILES `। फिल्म सुपरहिट है। 
  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने