Singer Harbans Babbu के Punjabi Song `KANGANI `की शूटिंग उत्तराखंड में हुई संपन्न

 Singer Harbans Babbu के पंजाबी गीत `KANGANI `की शूटिंग उत्तराखंड में हुई संपन्न




 पंजाबी के जाने-माने गायक Harbans Babbu के नए गीत `KANGANI` की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून व उसके आसपास के लोकेशंस पर समाप्त हो गई है।



गीत को लिखा है Jasvir Ghorenab ने। संगीत दिया है Nabhe Ale ने। इस वीडियो एल्बम के Dop Amit Sharma है।Beat Records के बैनर तले प्रड्यूसर Rajvir Dhillon और निर्देशक Bahal Singh है। प्रोडक्शन हेड है Harish Koushal है। 

इससे पहले भी हरवंश बब्बू लगभग 50 के करीब गीत गा चुके हैं। इस वीडियो एल्बम में फीमेल लीड पर हैं उत्तराखंड की मॉडल `शनाया` फीमेल लीड में है।  हरबंस बाबू का कहना है पहले भी उनके गीतों को मार्किट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। गीत जल्दी ही मार्केट में रिलीज कर दिया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने