अरसा 40 साल बाद `CHAN PARDESI` फिल्म एचडी क्वालिटी में हो रही है रिलीज। अमरीश पुरी,कुलभूषण खरबंदा,ओम पुरी,राज बब्बर,रमा विज,मेहर मित्तल। जानिए किस दिन होगी रिलीज।
फिल्म की कहानी एक साधारण किसान के ऊपर घूमती है फिल्म में पति-पत्नी, मां बेटी, बाप बेटा, प्रेमी प्रेमिका के रिश्तो की एक माला पिरोई गई है। फिल्म में यादगार संगीत सुरेंद्र कोहली का है। गीत आपको इसके याद ही होंगे। रफी साहब की आवाज में गाया गीत `ना रुस हिरे मेरिये मैं रांझन तेरा। आशा भोंसले की आवाज में गीत `किथे वेख सज्जन` दिलराज कौर और अनवर की आवाज में `रोज तकदी फिरां मैं तेरा राह। जैसे सुपरहिट गीतों से सजी हुई यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में 20 मई को लगने के लिए बिल्कुल तैयार है। सन 1980 में फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तो आप सब लोग अभी से इस फिल्म को देखने के लिए अपनी प्लानिंग कर लीजिए। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो लोगों का हुजूम सिनेमा हॉल में देखने को मिलता था।
