लायंस क्लब डेराबस्सी की कार्यकारिणी का विस्तार

 लायंस क्लब डेराबस्सी की कार्यकारिणी का विस्तार 



डेराबस्सी 

लायंस क्लब, डेराबस्सी की मासिक मीटिंग प्रधान बरखा राम की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में कुछ नामी समाजसेवियों में रमेश राणा, नितिन जिंदल, प्रेम सिंह व जगतार सिंह गोगिया ने विशेष आमंत्रित मेंबर्स के रूप में क्लब ज्वाइन किया। क्लब के महासचिव सनंत भारद्वाज के अनुसार इस महिने  में ब्लड डोनेशन कैंप एवं आंखों का चेकअप एवं आखों के मुफ्त ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। डेराबस्सी गवर्नमेंट कॉलेज में बच्चों की सेहत एवं शारीरिक फिटनेस का ध्यान रखने के लिए जिम लगाने का प्रावधान भी किया गया है।  मीटिंग में बलकार सिंह, सुशील धीमान, रविंदर सैनी, महिन्द्रपाल, डॉ राजीव गुप्ता गुप्ता, करम सिंह, डॉ एसके मितल, चमन लाल गोयल भी उपस्थित 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने