प्रेस क्लब की जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटने की मुहिम बेहद सराहनीय: एमएलए रंधावा,

 प्रेस क्लब की जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटने की मुहिम बेहद सराहनीय: एमएलए रंधावा, 

'पढ़ता पंजाब' मुहिम में प्रेस क्लब ने 10 स्कूलों में बांटी काॅपियां, पेन-पेंसिल



डेराबस्सी        फोटो सहित

हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने 

प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी, (रजि.2589) द्वारा डेराबस्सी हलके में चलाई जा रही ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम की तहे दिल से सराहना की। रंधावा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद  बच्चों  में स्टेशनरी बांटकर प्रेस क्लब सदस्यों ने अपनी तरफ से जो शैक्षिक अलख जगाने की कोशिश की है, उसमें सरकार भी अपनी यथासंभव आहुति जरूर डालेगी। 

वे सरकारी स्कूल पंडवाला में स्टेशनरी बांटने के प्रेस क्लब समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उनके साथ डीएसपी गुरबख्शीश सिंह मान, तहसीलदार रमनदीप कौर भी मौजूद थे। क्लब के प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में प्रेस क्लब ने जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को पेन, पेंसिल रबड़ व कॉपियां समेत शिक्षा सामग्री बांटी गई । चेयरमैन हैप्पी पंडवाला ने बताया कि प्रेस क्लब बीते दो हफ्तों में डेराबस्सी हलके के 10 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा सामग्री के तौर पर 5000 से अधिक कॉपियां व पेन पेंसिल बांट चुका है। स्कूल प्रमुख टीचर संतोष कुमारी ने प्रेस क्लब के सदस्यों का उक्त मदद के लिए आभार जताया। मौके पर क्लब के महासचिव गुरमिंदर बब्बू, अनिल शर्मा, चंद्रपाल अत्री, सुरजीत सिंह, इकबाल सिंह, विद्यासागर, शाम सिंह संधू, उज्जवल शर्मा, यशपाल चौहान, गुरजीत ईस्सापुर, सुरिंदर पुरी, सुधीर मिड्‌डा, चेयरमैन सुखविंदर सैनी व मुख्य सलाहकार मनोज राजपूत भी मौजूद थे।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने