चर्चे में हर्षित के अनोखे काम मचाई धूम गांव का नाम कर रहे रोशन


 शिमला | कोटगढ़ क्षेत्र के गांव बुट्टीधार (डोखरी) गांव से संबंध रखने वाले हर्षित आजकल हिमाचल की ‌Music Industry में काफी चर्चे में है लगभग 16 वर्ष की छोटी सी आयु में हर्षित Pankaj Thakur , Vicky Chauhan , Honey , Ajay Chauhan , Avinesh Avee , Inderjeet जैसे बड़े कलाकारो एवं अन्य कलाकारों के साथ काम कर रहें हैं एवं बहुत सी अन्य सेवाएं प्रदान कर रह है जिसमें कि CSC की बहुत सी सेवाएं भी शामिल हैं। हर्षित ने बताया कि उन्होंने अपना काम 21 जनवरी 2020 में शूरू किया वह आज लगभग 2 वर्षो में अपनी काफी बड़ी पहचान बना चुके हैं


500 से ज्यादा हिमाचली गानों को दिलाई पहचान 


हर्षित ने 1/2 वर्षो में लगभग 500 से ज्यादा हिमाचली गानों को  Jio Saavan की तरह लगभग 270 से ज्यादा Digital Platforms पर के साथ साथ Callertunes पर लांच कर चुके हैं एवं गानों व कलाकारों की बहुत ऊंची पहचान बना चुके हैं। हर्षित द्वारा लगभग 10 से ज्यादा हिमाचली गायकों को YouTube पर Verify करवा चुके हैं।




पोस्टर बनाने से किया करीयर की शुरुआत


हर्षित ने उनके करीयर के बारे में यह बताया कि उन्होंने अपना काम पोस्टर बनाने से शुरू किया जिसमें कि उन्होंने अपना पहला पोस्टर Sanju Suketi के लिए बनाया। हर्षित द्वारा आज लगभग 219 पोस्टर बना चुके हैं एवं लोगों को बहुत पसंद आ रहें हैं। 




YouTube पर हैं Music Channel


हर्षित ने बताया कि उनका YouTube पर 1 Music Channel हैं जिसपे कि 60 से ज्यादा हिमाचली Audio Albums Upload हो चुकी है जो कि खुब धमाल मचा रही हैं। एवं बहुत चर्चे में है



Believe Music और The Orchard Music में कर रहे गाने Digital Platforms पर लांच


हर्षित ने बताया कि उन्होंने Believe Music व The Orchard Music के साथ काम कर रहे हैं एवं बहुत से गाने लांच कर चुके हैं एवं कर रहे हैं। अप्रैल के महीने में लगभग 100 से ज्यादा हिमाचली गाने लांच कर चुके हैं।



Family ने दिया पुरा साथ 


हर्षित ने बताया कि  हर्षित को उनकी Family का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं एवं बहुत से लोगों ने उनको सपोर्ट किया है जिनका कि हर्षित हमेशा आभार व्यक्त करते हैं




School में देते हैं Live Singing की प्रस्तुतिया 


हर्षित ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल में लगभग 16 से ज्यादा बार हिमाचली लोकगीतों की प्रस्तुतियां दे चुकी हैं एवं स्कूल में धूम मचाने में सफल रहे हैं



Shriram व Bharti Foundation द्वारा दिया गया अवार्ड


2018 में हर्षित ने उनकी पहली हिमाचली लोकगीत कि प्रस्तुति दी थी जिसमें कि उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए Shiram Foundation द्वारा उन्हें Gety Theator Shimla में Award दिया गया व 3000 रूपये का चेक दिया गया। 2022 में हर्षित को Bharti Foundation द्वारा आनलाईन गायकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए हर्षित को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुटू में Award दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने