नीरज जकटू की वीडियो एलबम HIMACHALI HIP HOP ATTACK को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस



रामपुर बुशहर | खनेवली के रहने वाले नीरज जकटू आजकल काफी सुर्खियों मे है । नीरज जकटू का जन्म रामपुर बुशहर के निकट स्थित गांव खनेवली मे2006मे  हुआ नीरज जकटू अपनी शिक्षा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझेवटी से प्राप्त कर रहे है । नीरज जकटू ने कुछ समय पहले ही अपनी वीडियो एलबम HIMACHALI HIP HOP ATTACK को लोनच किया जिस पर की उने काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस गाने ने लग भग दो घंटों के अंदर ही एक हज़ार व्यूज का अकड़ा पार कर लिया । उसी के बाद से नीरज जकटू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं । नीरज जकटू की उमर लग-भग 16 साल है और नीरज जकटू लग-भग दो वर्षो से music industry मे काम कर रहे हैं और काफी  उन्न्ति कर चुके हैं । नीरज जकटू  द्वारा सबसे पहली TRANCE ताड़ फाड़ TRANCE  यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है । इस TRANCE ने यू ट्यूब पर 14 हज़ार व्यूज का अकड़ा पार कर लिया है।  यह आंकड़ा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा इस TRANCE को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है एवम इस TRANCE को 100 मे से 98 लोगो द्वारा अपनी फेसबुक स्टोरियो में लगाया जा रहा है । इस TRANCE ने डिजिटल PLATFORM ' S पर 50 हजार व्यूज का अकड़ा पार कर लिया है। यह दर्शकों की पहली पसंद बन रहा है । इसके निर्माता नीरज जकटू का कहना है कि आज वो लोगो के स्पोर्ट के कारण इस मुकाम पर पहुंचे है ।  आगे भी इसी प्रकार स्पोर्ट की कामना करते हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने