कुमार समत द्वारा लिखित गीत* थोडा सा जाम पिला दे साथी* सीएम म्यूजिक इंडिया चैनल पर हुआ रीलिज।

 कुमार समत द्वारा लिखित गीत* थोडा सा जाम पिला दे साथी* सीएम म्यूजिक इंडिया चैनल पर हुआ रीलिज।

कुमार समत द्वारा लिखित गीत* थोडा सा जाम पिला दे साथी* सीएम म्यूजिक इंडिया चैनल पर हुआ रीलिज।


 मुम्बई-जी हां !सिनेमा जगत के सबसे चर्चित पत्रिका सिने आजकल व सीएम इंडिया टीवी के प्रधान संपादक कुमार समत आजकल गीत लिखने में व्यस्त है।इनकी लिखित गीत *थोड़ा सा जाम पिला दे साथी *सीएम म्यूजिक इंडिया के डिजिटल प्लेटफर्म पर एक अप्रैल 2023 को हुआ रिलीज।इनके इस गीत को स्वर व संगीत से सँवरा है संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले लक्ष्मण शाहाबादी के पुत्र अमरेश शाहाबादी ने।इन्होंने करीब सभी भोजपुरी गायकों की गीतों में संगीत से सजाकर एक नया आयाम स्थापित किया है।आगे इनका कहना है कि हम अपने पापा के जैसा तो नही बन सकता ,लेकिन उनके पद चिन्हों पर चलने की कोशिश जरूर करूँगा।

इस गीत को लिरिकल एडिट किया है फ़िल्म एडीटर अमित आनंद के सह एडिटर मुकुंद चौहान ने।

अमरेश शाहाबादी को बचपन से ही गायक व संगीतकार बनाने का शौक था ,जो अब पूरा होते दिख रहा रहा है।इन्होंने कई म्यूजिक एलबम- तेरी नज़र,हे मंगल मूर्ति गणेशा, छठी मईया के परब,हे शिव शम्भू शंकरा,बप्पा कर दो कमाल,के अलावा भोजपुरी फ़िल्म,फुलवा से महके अंगना हमार, सइयां अनाड़ी बा,मधुबाला,माई के कर्ज प्रमुख है ।

हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई,अरे बुड़बक भाग है।इनकी आने वाली फिल्म है बधाई हो,तोहरी सुरतिया इसके अलावा कई एलबम और फिल्में है।

इनके इन सारी प्रोजेक्ट को देखकर ही सीएम म्यूजिक इंडिया कम्पनी के निर्माता ने इनको थोड़ा जाम पिला दे साथी गीत में संगीत देने के लिये जिम्मेवारी सौपा।जिस पर अमरेश शाहाबादी सफल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने