मंडीकरण व्यवस्था नहीं बची तो हर वर्ग हो जायेगा नष्ट : वडिंग

 मंडीकरण व्यवस्था नहीं बची तो हर वर्ग हो जायेगा नष्ट : वडिंग 


किसानों-आढ़तियों एवं श्रमिकों से चर्चा
मंडीकरण व्यवस्था नहीं बची तो हर वर्ग हो जायेगा नष्ट : वडिंग



लालडू : अगर हमें किसानों और मजदूरों को बचाना है तो सबसे पहले हमें  मंडीकरण व्यवस्था को बचाना होगा, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार मार्केटिंग व्यवस्था को खत्म कर पूरा प्रबंधन कॉरपोरेट घरानों के हाथों में सौंपना चाहती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने स्थानीय अनाज मंडी में मार्केटिंग से जुड़े पक्षों से चर्चा की। हलका डेराबस्सी से कांग्रेस प्रभारी दीपइंदर सिंह ढिल्लों और जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों विशेष तौर पर लालड़ू पहुंचे। वडिंग ने करीब एक घंटे तक किसानों-आढ़तियों और मजदूरों की समस्याओं को खुलकर सुना, इस दौरान उन्होंने जहां उन्हें अपनी सारी समस्याएं बतायीं, वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार किये गये चुनावी घोषणा पत्र का वितरण भी किया। वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सभी वर्गों की मांगों को शामिल कर न्यूनतम खरीद गारंटी कानून बनाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार बाजारीकरण को खत्म करने पर तुली है लेकिन कांग्रेस ने इसे खत्म नहीं किया है विपणन व्यवस्था खत्म होने से जहां कारीगरों और मजदूरों का काम खत्म हो जाएगा, वहीं बड़े-बड़े साइलो (अनाज भंडारण-सह-क्रय केंद्र) के निर्माण से किसान खुद बड़े कॉरपोरेट घरानों का मजदूर बन जाएगा अन्न भंडार आदि की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर बाजारीकरण खत्म हो गया तो यूपीए सरकार द्वारा बनाई गई सार्वजनिक वितरण प्रणाली भी नष्ट हो जाएगी और आम लोगों को सस्ता अनाज मिलना बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसका महत्व है किसानों के अलावा युवाओं और महिलाओं समेत हर वर्ग को दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात करते हुए लोकसभा क्षेत्र पटियाला से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मवीर गांधी को जिताने की अपील भी की। आज की विचार-चर्चा के दौरान किसानों, कारीगरों और मजदूर भाइयों के अलावा स्थानीय कांग्रेसी भी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ