श्री राम तलाई सौंदर्यकरण समिति के दोबारा प्रधान बने सुशील व्यास

 श्री राम तलाई सौंदर्यकरण समिति के दोबारा प्रधान बने सुशील व्यास 



डेराबस्सी के ऐतिहासिक स्थल प्राचीन श्री राम तलाई सौंदर्यकरण समिति रजि. 7295 डेराबस्सी के चुनाव में सर्वसम्मति से समाजसेवी सुशील व्यास को लगातार दूसरी बार प्रधान चुना गया। भारत विकास परिषद के केशवपुर यादगार भवन में अश्विनी जैन की अध्यक्षता में हुए चुनाव दौरान सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद नरेश उपनेजा को चेयरमैन, मास्टर मेहर चंद शर्मा को उप चेयरमैन, रामदयाल शास्त्री को वरिष्ठ उप प्रधान, राकेश अचिंत, सरदार सिंह सैनी व अमरीश भल्ला को उप प्रधान, तुषार कौशिक को सचिव और संजीव थम्मन को उपसचिव चुना गया। सौंदर्य करण समिति की पुरजोर मांग पर नगर परिषद डेराबस्सी की प्रधान के पति नरेश उपनेजा ने राम तलाई पर श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बचाने के लिए शेड डालने का भरोसा दिया। इस मौके उपेश बंसल, बरखा राम, सोहन, हितेंद्र मोहन शर्मा, सोमनाथ शर्मा, खैराती लाल, अमित वर्मा व दविंदर सैदपुरा भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ