Father's Day Special Zee Tv Serial `Kyun Rishton Mein Katti Batti'वाले Sidhant Suryavanshi कहते है  पिता होना आपका जिंदगी भर का अनुभव है।The Filmwala

   
Father's Day Special Zee Tv Serial `Kyun Rishton Mein Katti Batti'वाले Sidhant Suryavanshi कहते है  पिता होना आपका जिंदगी भर का अनुभव है।

क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी के सिद्धांत सूर्यवंशी कहते हैं। एक पिता होना और अपने बच्चों का प्यार और सम्मान पाना एक सुखद एहसास है। भले ही कोई कितनी भी कोशिश करें।  हम कभी माओ की बराबरी नहीं कर सकते।  लेकिन हम यकीनन इस की कोशिश करते हैं। पिता होकर मुझे उन जिम्मेदारियों का अहसास हुआ जो मुझे निभानी है।  इससे मुझे अपने खुद के पिता का सच्चा मूल्य पता चला। मैं वाकई यह मानता हूं कि एक पिता ही लड़कों को असली पुरुष बनाता है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरे दो खूबसूरत बच्चे हैं जो सारा दिन मुझे व्यस्त रखते हैं। काम से घर लौट कर उनका प्यार और दुलार पाना वाकई एक खास एहसास है खासतौर पर ऐसे समय में इसकी बहुत जरूरत है जब हमारे आस पास इतना कुछ हो रहा हो है और सभी लोग इतने तनाव से गुजर रहे हैं कि इस बदलती दुनिया और इसकी चुनौतियों का सामना करने में मुश्किल हो रही है। मेरे बच्चे मेरे मार्गदर्शक हैं। जो मुझे सामान्य बनाए रखते हैं। आज के जमाने के पिता की भूमिका इतनी आसान नहीं है। जैसे हमारे पिता और दादाओं की हुआ करती थी। आज के पिता को मानसिक भावनात्मक और ज्ञान की दृष्टि से अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा मिक्सअप हो के  रहना होता है। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि पिता होना आपका जिंदगी भर का अनुभव है। अपनी सारी कोशिशों,वक्त और ऊर्जा के बदले अपने बच्चों को बढ़िया इंसान बनते देखना वाकई एक सुखद नुमा अनुभव है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने