FATHER'S DAY SPECIAL
फादर्स डे गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के निशांत मलकानी कहते हैं। मुझे लगता है मेरे व्यक्तित्व पर मेरे पिता का बड़ा प्रभाव पड़ा है। क्योंकि मैंने हमेशा उनको सराहा है और उनकी तरह बनने की कोशिश की है। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि दिल की सुनो लेकिन हमेशा यह याद रखो कि उस बात का तुम्हारे मां बाप पर क्या असर पड़ेगा। इसी ख्याल ने हमेशा मुझे सही दिशा में बनाए रखा। वह एक नेक दिल इंसान हैं जिन्होंने हमें खुद से ज्यादा अपने परिवार से प्यार किया। आज भी मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं।
Tags:
The filmwala
