Father's Day Special :Zee Tv's Kundali Bhagya की Anjum Fakih कहती है की पिता ने हमेशा दिल की सुनने और काम करने की हिम्मत दी The Filmwala

Father`s Day Special :Zee Tv's Kundali Bhagya की Anjum Fakih कहती है की पिता ने हमेशा दिल की सुनने और काम करने की हिम्मत दी 


कुंडली भाग्य की अंजुम फकीह
 कहती हैं। अपने परिवार खास तौर पर अपने पिता से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हैं।  वह काफी प्रैक्टिकल इंसान हैं और सौभाग्य से मेरे अंदर भी यही गुण आया है। उन्होंने हमेशा हमें अपने दिल की सुनने और वह काम करने की हिम्मत दी जिस पर हमारा यकीन हो।  मुझे याद है एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि हमें हमेशा विनम्र रहना चाहिए और कभी भी सफलता को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए।  मुझे लगता है यही बात अब तक मेरे जहन में है और इसी से  ही मेरी एक सोच बनी यह सच है।  कि किसी इंसान का असली चरित्र जिंदगी में सफलता हासिल करने के बाद के उसके व्यवहार से पता चलता है। वैसे देखा जाए तो सफलता हमेशा आपके साथ नहीं रहती। लेकिन आपके अच्छे काम और आपकी यही विरासत जिंदगी भर आपका साथ निभाते हैं. मुझे लगता है कि एक पिता अपने बच्चे को यही सबसे अच्छी सलाह दे सकता है।  मुझे खुशी है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं और अब मुझे घर पर उनके साथ फादर्स डे मनाने का बेसब्री से इंतजार है।   

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने