World Music Day के अवसर पर आपके पसंदीदा zee tv के सितारों ने बताया कि उनकी जिंदगी में संगीत का क्या महत्व है। The Filmwala

वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर आपके पसंदीदा ज़ी टीवी के सितारों ने बताया कि उनकी जिंदगी में संगीत का क्या महत्व है।
        " कुर्बान हुए" के करण जोतवानी कहते हैं।  संगीत मेरा सबसे बड़ा सहारा है खासतौर
पर ऐसे मुश्किल वक्त में जब हम में से ज्यादातर लोग अपने परिवार से दूर अकेले रह रहे हैं जहां हमें एक ही समय पर बहुत सारी चीजों का सामना करना पड़ रहा है।  कहते हैं संगीत में इलाज की शक्ति होती है।  यह बात बिल्कुल सच है.क्योंकि मेरा मानना है कि यह उस स्थिति में बहुत काम करता है जब आप अकेले हो और आपको हौसले की सख्त जरूरत हो। गाना सिर्फ एक हॉबी  नहीं है बल्कि मुझे संगीत सुनना और गानों के साथ लिप सिंक करना बहुत अच्छा लगता है। मैं एमिनेम और उनके रैप का बड़ा फैन हूं।  मुझे लगता है कि संगीत हमेशा मेरा हौसला बढ़ाता है क्योंकि इसमें बहुत सी पॉजिटिविटी होती है और यह लोगों में जिंदादिली जगाए रखता है।  जहां तक बॉलीवुड का सवाल है तो मैं अरिजीत सिंह का बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वह हमेशा दिल के सही तार छेड़ते हैं और मेरे लिए यही खूबी काम कर जाती है। 
  "विष्णु पुराण"की दीपशिखा नागपाल कहती हैं बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि मैं हमेशा संगीत में अपना करियर बनाना चाहती थी संगीत हमेशा से मेरा साथी रहा है और इसमें मुझे वही शांति और सुकून मिलता है जैसा ध्यान करने से मिलता है.टेलीविजन पर व्यस्त शेड्यूल के बावजूद जब भी संभव होता है मैं अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वक्त निकाल ही लेती हूं। मैंने इस कला में कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और मैं सिर्फ दिल की गहराइयों से गाती हूं। मैं इंडस्ट्री के कुछ नामों से काफी प्रेरित हूं। जैसे ए आर रहमान, साजिद वाजिद, अरिजीत सिंह और ऐसे ही कुछ अन्य संगीतकार। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने