नानक नाम जहाज है एक मात्र ऐसी पंजाबी फिल्म है जिस को डिजिटल करके दोबारा रिलीज
किया गया था। 15 अप्रैल 1969 को रिलीज हुई पंजाबी फिल्म नानक नाम जहाज है ने कई
किरितमान स्थापित किये। 1947 के बाद यह पहली पंजाबी फिल्म थी जो सब से जियादा देखि
गई थी। फिल्म के निर्देशक राम माहेश्वरी थे और फिल्म के निर्माता पन्ना लाल
माहेश्वरी थे। फिल्म में पृथवी राज कपूर,निशि,विम्मी,जगदीश राज और आई एस जोहर थे।
फिल्म में संगीत एस मोहिंदर का था। फिल्म में किरदारों की बात करें तो पृथवी राज
कपूर गुरमुख सिंह की भूमिका में थे। वीना इस में उन की पत्नी के रोल में थी। निशि,
रतन कौर.विम्मी चरणजीत कौर,सोम दत्त इस फिल्म में गुरमीत सिंह के किरदार में थे। आई
एस जोहर सुक्खा के नेगिटिव रोल में थे।चंडीगढ़ में यह नीलम सिनेमा में इस का प्रदर्शन हुआ था, कहते है की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा
हाल के बाहर लोगों की लम्बी कतारें लगी रहती थी। फिल्म का डिजिटल वर्शन 27 नवंबर
2015 को दोबारा रिलीज किया गया था.शमारू एंटरटेनमेंट और वेव सिनेमा द्वारा इस को
रिलीज किया गया था। इस बार फिल्म को अन्य भाषाओँ में भी डब किया गया था। -- yash