Singer Ryaaz Maan के Song: Hey Listen का पोस्टर Release
Singer Ryaaz Maan के सोलो ट्रैक
Song: Hey Listen का पोस्टर रिलीज हो गया है। करोना की महामारी के चलते किसी भी तरह का कोई उपचारिक कार्यक्रम नहीं रखा गया। लॉक डाउन की वजह से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गीत को तैयार किया गया है। Ryaaz Maan के गए इस गीत का music
Xtatic Muzic द्वारा दिया गया है। Lyrics: Gabruu के है। इस गीत को आईफोन पर शूट किया गया है और edit करन शोरी ने किया है। गीत का पोस्टर Creative Arts के parveen moudgil द्वारा तैयार किया गया है जो की पहले भी albums के अलावा हिंदी और पंजाबी की फिल्मों के पोस्टर डिजाईन कर चुकें है। Ryaaj Maan के इस गीत की online promotion Creative Moudgil द्वारा की जा रही है। उम्मीद है की जल्द ही यह गीत मार्किट में धूम मचाने आएगा।
टीम The Filmwala की और से singer रयाज़ मान को उस के इस गीत की हार्दिक शुभ कामनायें।