जानेमाने मिशनरी भोजपुरी गायक मोहित कुमार बौद्ध फिल्म में आएंगे हीरो।
मशहूर गायक मोहित कुमार बौद्ध जल्द ही फिल्म में हीरो के रूप में नजर आएंगे।फिल्म का नाम है `मानवता' जिस में मोहित के साथ निशा नैना बौद्ध के इलावा डॉ धर्मेंदर बौद्ध,देवानंद बौद्ध,अंगद बौद्ध,आशुतोष बौद्ध,रजनीकांत,दविंदर और शंकर प्रशाद फिल्म में परदे पर नजर आएंगे।कहानी हरिकेश कुमार और संगीत राज गाजीपुरी का है। इनके अलावा आशीष विद्यार्थी,धर्मेंद्र आजाद अंकित सुजीत विशाल सी के चंचल आर बी गुलशन गगन प्रमोद कुमार और अमिताभ गौतम का भी सहयोग है। इस फिल्म के डॉ धर्मेंद्र बौद्ध producer है। जानकारी देते हुए मोहित बताते है की फिल्म का फस्ट लूक पोस्टर आ चुका है। मुझे पूरा विशवास है कि आप लोग का प्यार दुलार सपोर्ट जरूर मिलेगा।उन्होंने बताया की फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी और दो महीने के अंदर इस को तैयार कर लिया जाएगा।
Tags:
Mohit Kumar Baudh
