Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की शूटिंग पंजाब में क्यों नहीं हुई

 Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की शूटिंग पंजाब में क्यों नहीं हुई



दोस्तों सनी देओल और अमीषा पटेल Amisha Patel की फिल्म गदर टू का आजकल खूब चर्चा चल रहा हैI सभी ने आपको बता दिया है कि गदर2 फिल्म कब आएगी और उसका फर्स्ट लुक कब रिलीज होगाI हां जी फिल्म्स ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है I लेकिन आप को हम एक दिलचस्प बात यह बताते हैं कि फिल्म गदर की शूटिंग ज्यादातर पंजाब में हुई थीI क्योंकि कहानी की पृष्ठभूमि पंजाब ही दिखाई गई थी I

अब जबकि गदर2 की शूटिंग चल रही है और फिल्म लगभग तैयार होने वाली हैI तो आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अब पंजाब में नहीं हुई. क्या कारण है कि सनी देओल, अमीषा पटेल की फिल्म गदर टू जो कि बनकर तैयार है उसकी शूटिंग पंजाब में क्यों नहीं हुईI  दोस्तों यह सुपर डुपर हिट फिल्म की शूटिंग पंजाब में ना होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब 2 साल पहले किसान आंदोलन चल रहा था तो सनी देओल पंजाब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं I 

उन्होंने किसान आंदोलन का साथ नहीं दिया था तो यहां किसान आंदोलन से संबंधित जितने भी लोग थे उन्होंने सनी देओल का बायकाट किया था और बार-बार यही कह रहे थे कि सनी देओल की कोई भी फिल्म यहां रिलीज नहीं होने दी जाएगी Iयही सबसे बड़ा कारण है कि सनी देओल की फिल्म गदर टू की सारी शूटिंग पंजाब से बाहर हुई हैI दोस्तों फिल्म लगभग बिल्कुल बन कर तैयार हो गई है और उम्मीद करते हैं कि सितंबर या फिर अक्टूबर में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा I 

ग़दर फिल्म में अमरीश पुरी की भूमिका को बहुत ज्यादा सराहा गया था लेकिन उनका इस दौरान पिछले कुछ वर्षों पहले देहांत हो गया था तो उनकी कमी महसूस की जाएगीI फिल्म गदर में सनी देओल यानी के तारा सिंह नल उखाड़ देता है उस सीन को भी लोगों ने बहुत सराहा था Iलेकिन पता चला है कि अभी गदर2 में सनी देओल एक तोप को उठा लेता हैI फिल्म की शूटिंग लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में हुई हैI  कुछ भाग हिमाचल में भी फिल्माया गया है Iपंजाब में इस फिल्म की बिल्कुल भी शूटिंग नहीं हुईI अब डर यह भी है कि पंजाब में किसान आंदोलन से संबंधित नेता कहीं इस फिल्म का बायकॉट कॉल ना कर देI

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने