Bollywood और Tollywood Sept.में फिर होंगे आमने सामने
Bolllywood Movies धड़ाधड़ फ्लॉप होती जा रही हैं लेकिन अभी भी बहुत सी उम्मीदें बना कर रखी हुई है .पिछले कुछ समय में अभी तक कोई भी ऐसी बॉलीवुड फिल्म नहीं बनी जो कि सफलता के झंडे गाड़ सके। लेकिन एक बात जरूर हुई है कि साउथ की फिल्मों ने पूरा धमाल मचा के रखा हुआ है और करोड़ों रुपए का बिजनेस कर रही है। बॉलीवुड को आने वाले दिनों में भी टॉलीवुड पूरी चुनौती देने वाला है। दूसरी तरफ बॉयकॉट का ट्रेंड भी चल रहा है। साउथ की फिल्मों की बात करें तो देवरकोंडा की लिगर इस हफ्ते फिल्म रिलीज होने जा रही है। इसमें विजय के साथ अनन्या पांडे काम कर रही हैं। फिल्म चार भाषा में रिलीज होने जा रही है।
इसके अलावा Cutt Putlli ,2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और वही 2 सितंबर को ही साउथ की फिल्म गॉडफादर God Father भी रिलीज होगी। जिसमें आपको नजर आएंगे दक्षिण के मेगास्टार चिरंजीवी और साथ में सलमान खान भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। आइए बात करते हैं सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों की। दोस्तों सितंबर में अच्छी खासी फिल्मों की रिलीज होने वाली है। बिरसा मुंडा बायोपिक, मुंबई गर्ल, सब फर्स्ट क्लास है, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, स्त्री दो, छोटी सी बात रीमेक, दम दम डिगा डिगा, नूरानी चेहरा, शहजादा, मर्द, अंदाज़ अपना अपना 2, अद्भुत, प्रोजेक्ट कोटा, ब्रह्मास्त्र, भक्षक, जहां चार यार, सिया, मोदी जी की बेटी आदि फिल्में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा विक्रम वेदा, कम ऑन यार, मट्टू की साईकिल, लव यू लोकतंत्र, फुकरे तीन, ह टिप्सी, रामायण, चलता है यार आदि फिल्में भी आपको सिल्वर स्क्रीन की शान बढ़ाने आ सकती हैं।