SUSHANT SINGH RAJPUT की आखिरी फिल्म `DIL BECHARA" IMD RATING 9.8/10

SUSHANT SINGH RAJPUT की आखिरी फिल्म `DIL BECHARA"  IMD RATING 9.8/10

 SUSHANT SINGH RAJPUT की आखिरी फिल्म `DIL BECHARA" DISNEY +HOTSTAR पर स्ट्रीम हुई जिसका जबरदस्त रिस्पांस मिला है। IMD ने इस की 9.8 RATING दी है।    

फिल्म `Dil Bechara"  को देख दर्शक भावुक हुए।फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।  फिल्म की कहानी एक कैंसर पीड़ित लड़की की है। जिस को एक दोस्त एक सहायता ग्रुप में मिलता है।यह एक भावनात्मक यात्रा है। क्रिटिक्स ने अपने अपने विचार रखे है। बॉलीवड हंगामा वेबसाइट ने सुशांत सिंह राजपूत की दुखदाई अंत को लेकर श्रद्धांजलि दी है। इस वेबसाइट ने अपने रिवियु में नोट लिखा है जिस में कहा गया है की `दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में बॉलिवुड हंगाम्मा ने इस फिल्म की समीक्षा के लिए कोई भी रेटिंग को आवंटित नहीं करने का फैसला किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 40 दिन बाद यह उन की फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई है। जिस को Disney +Hotstar पर रिलीज किया गया और इस फिल्म को मुफ्त में दिखाया गया। 
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी और सैफ अली खान है। इस के अलावा फिल्म में अन्य कलाकार साहिल वैद्य,सास्वता चटर्जी,स्वस्तिक मुखर्जी,सुनील टंडन,माईकल मुथु,राजी विजय सारथी,सुब्बलक्ष्मी,फरनैटा जिझान और दुर्गेश कुमार है।फिल्म में Music A.R.RAHMAN का है।John Green द्वारा लिखे मशहूर novel `The fault in our stars "पर आधारित इस की कहानी है। IMDb ने इस फिल्म को 10 में से 9.8 ki Rating दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने