T Series ने Release किया भजन गायक कार्तिक का भजन शेरांवाली मां के नाम The Filmwala

  भजन गायक कार्तिक का Bhajan शेरांवाली मां के नाम
  शेरांवाली मां का Bhajan T Series ने जारी किया 
  देश विदेश से भजन गायक कार्तिक को मिली बधाई 

 अपनी गायकी से लोगों के दिलों में अमिट पहचान बना चुके अंबाला के युवा भजन गायक कार्तिक आनंद ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। टी-सीरीज कंपनी ने उनके गाए नए भजन को रीलीज किया है। यह वीडिया भजन एलबम शेरांवली मां के नाम समर्पित किया गया है।
हिन्दी और पंजाबी में भजन गाने वाल कार्तिक आनंद का नया भजन शेरांवाली पंजाबी में गाया गया है। गाने को गीतकार शिपा ने लिखा है, जबकि म्यूजिक तैयार किया है एल एल बीट्स ने। इस एलबम के प्रोड्यूसर संजीव आनंद हैं। वीडियो डायरेक्टर मिंटू ओबराय हैं।
रविवार को इस नए भजन एलबम को भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने रीलिज किया है। इस पंजाबी भजन एलबम का टाइटल ‘शेरांवाली मां’ रखा गया है। भजन को कार्तिक आनंद के गुरु और Dhyanpur Dham सत्संग के पीठाधीश महामंडलेश्वर महंत Shri Ramsundar Das Ji Maharaj ने रीलिज किया। उन्होंने कार्तिक आनंद को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कार्तिक ने अपनी गायकी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है।इस भजन में कार्तिक ने पालने वाली व जन्म देनेवाली ओर जग की माँ शेरावाली जी के बारे मे बताया है। टी-सीरीज के प्रबंधकों ने कार्तिक को दिए बधाई संदेश में उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है। बता दें कि इससे पहले भी कार्तिक आनंद के कई वीडियो एलबम को टी-सीरीज ने रीलिज किया है।

Youtube पर इन भजनों को अब तक कई लाख लोगों ने देखा और सराहा है। अब शेरांवाली मां एलबम को जारी करते हुए टी-सीरीज कंपनी ने भरोसा जताया है कि इसे भी दर्शक अपना प्यार देंगे। कार्तिक की इस सफलता पर देश विदेश से उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने