B Day Special :Singer Mukesh ने इन SUPPER HIT PUNJABI FILMS में भी गीत गाये थे The Filmwala

जाने कहाँ गए वो दिन 

B Day Special :Singer Mukesh ने इन पंजाबी फिल्मो में भी गीत गाये थे 


  BOLLYWOOD INDUSTRY लीजेंड्स गायक सिंगर मुकेश का जन्मदिन 22 जुलाई को होता है। उनके गाए हुए फिल्मों के गीत आज भी मन और दिल को सुकून देते हैं। उस दौर की लगभग हर दूसरी या तीसरी ` LATEST MOVIES' में उन का गीत होता था।   राज कपूर, मुकेश शैलेंद्र और शंकर जयकिशन यह सब लोगों की एक जबरदस्त टीम होती थी जो उस समय सुपरहिट गीत तो देती ही थी साथ में सुपरहिट फिल्में भी लोगों को देखने को मिलती थी।  राज कपूर एक ऐसे सुपरस्टार हुए हैं जो मुकेश को अपनी आवाज समझते थे।  सन 1976 का वह दिन जब मुकेश का अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था सबसे ज्यादा दुख राज कपूर को हुआ था और उनके मुंह से यह भी निकला था कि मुकेश के जाने से मेरी आवाज और आत्मा दोनों चली गई है। ना जाने कितने सुपरहिट गीत दिए हैं मुकेश ने। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी कुछ गीत गाए हैं आज हम उन्हीं के बारे में आपको जानकारी देंगे।   

सन 1962 में आई पंजाबी फिल्म परदेसी ढोला जिसमें स्वर्गीय मुकेश जी ने सुमन कल्याणपुर के साथ ड्यूट गया था। गीत के बोल `किता सी वचन तू ते वैरिया ' फिल्म के मुख्य कलाकार थे रविंद्र कपूर, इंदिरा जीवन, चमन पुरी ,टुनटुन और बीएम व्यास इस फिल्म के गीत लिखे थे आनद बक्शी ने और संगीत दिया था एस.मोहिंदर ने। 
 सन 1970 में आई पंजाबी फिल्म `नानक दुखिया सब संसार ' में स्वर्गीय मुकेश जी द्वारा गया शब्द इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर साहब के ऊपर फिल्माया गया था। वह भी मुकेश जी की आवाज में था। बोल थे `सतगुरु होए दयाल 'फिल्म सुपरहिट रही थी। दारा सिंह द्वारा इस फिल्म को प्रोडयूस किया गया था। सन 1970 में `नानक दुखिया सब संसार' पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस की थी फिल्म के गीत प्रेम धवन ने लिखे थे और संगीत भी प्रेम धवन का ही था। फिल्म की कास्ट पृथवी राज कपूर,बलराज साहनी, अचला सचदेव ,दारा सिंह,प्राण  और राम मोहन। इसके अलावा अन्य कलाकार भी थे। 

  1973 मैं आई पंजाबी फिल्म `शेरनी' जिसमें मुकेश जी ने पंजाबी गीत गाया था गीत डियूट था। जिसमें उनका साथ दिया था उषा खन्ना ने। गाने के बोल थे।`गल सुन गल सुन मुंडेया' फिल्म की मजेदार बात यह थी कि जाने-माने प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुभाष घाई ने इस फिल्म में अपना बतौर  हीरो कैरियर शुरू किया था और यह गीत उन्हीं के ऊपर फिल्माया गया था। उनके साथ लीड रोल में उस समय की मशहूर अदाकारा राधा सलूजा थी। इस फिल्म के अन्य कलाकार थे प्रेमनाथ,करण दीवान और कामिनी कौशल और इसमें एक और नई चीज देखने को मिली थी। कि पंजाबी फिल्मों के जाने-माने एक्टर हीरो रविंदर कपूर  जो कि हमेशा ही एक हीरो की इमेज में रहते थे।  इस फिल्म में उन्होंने एक नेगेटिव रोल किया था। फिल्म के अन्य कलाकार थे अरुणा ईरानी, सुंदर, गोपाल सहगल, टुनटुन और इसके अलावा उस समय के न्यू कमर मेहर मित्तल।  

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने