पंचकूला की परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा देश की सोलह प्रतिष्ठित महिलाओं को इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया
अवार्डी महिलाओं में शामिल हैं
सविता भट्टी ,
डाली गुलेरिआ
सुधा भारद्वाज
उपिंदर अहलूवालिया एक्स मेयर पंचकूला
परमजीत कौर पंचकूला बी जे पी
उषा शर्मा 82 वर्षीय नेशनल एथलीट /समाजसेवी
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एंटरप्रेन्योर बंगलोर
आफरीन जैदी , लेखिका
उमा कपाडिया एक्स प्रिंसिपल मोती राम आर्य
शशि बनर्जी एक्स प्रिंसिपल भवन विद्यालय पंचकूला
सविता लखोटिया लेखिका जयपुर
सरिता लखोटिया लेखिका जयपुर,
रश्मि बंगलौर समाजसेवी
उमा भट्टाचार्य रिटायर्ड आई ए एस बंगलोर
डॉ फिरोजा पटेल एक्स कैंसर स्पेशलिस्ट पी जी आई
उमा भट्टाचार्य एक्स एडिशनल डायरेक्टर जनरल आर्मी
शेहला जावेद कवित्री
संस्थान की प्रेसिडेंट रेनुका ने कहा कि ,नारी समाज की धुरी मानी जाती है; सांस्कृतिक सामाजिक विकास एवम् वैश्विक अस्मिता बनाए रखने में महिलाओं की भूमिका अहम रही है। नारी विरासत में मिली सभ्यता - संस्कृति की महिलाएं प्रहरी रही हैं। इतिहास साक्षी है कि हमारी सांस्कृतिक एवं सार्वभौमिक परंपराओं को जीवित ही नहीं, अपितु जीवन्त बनाए रखने का श्रेय काफी हद तक महिलाओं को जाता है। लेकिन पुरुष वर्ग का योगदान भी उतना ही है, जितना हम स्त्रियों का। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और इस संसार के समस्त कार्य दोनों के सहयोग से चलते हैं। दोनों एक दूसरे पर आश्रित हैं और भविष्य रचयिता भी, इसलिए मैं समानता में विश्वास करती हूं।
सविता भट्टी ने परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन के धन्यवाद कर संस्थान के इस कदम को महिलाओं की समानता की ओर सराहनीय प्रयास बताया।
वीमेन 'स इक्वलिटी डे 2020: महिलाओं की समानता दिवस को अमेरिका में हर साल 19वें संशोधन के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, मतदान अधिकार के लिए एक सदी से चला आ रहा संघर्ष उस वक्त खत्म हुआ जब 26 अगस्त 1920 को, अमेरिकी विदेश मंत्री बैनब्रिज कोल्बी ने वॉशिंगटन में अपने घर पर इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे।
Tags:
The filmwala
