`AADIL' के गीत `SOOOTED BOOTED ' की शूटिंग हुई मुकमल

`AADIL' के गीत `SOOOTED BOOTED ' की शूटिंग हुई मुकमल 


Ks kamboj 

Director Lil Big द्वारा डायरेक्ट किया हुआ और Singer `AADIL' द्वारा गाया पंजाबी गीत `  SOOTED BOOTED की शूटिंग मुकमल हो गई है। जल्द ही इस को रिलीज कर दिया जाएगा। गीत के वीडियों में मॉडल विपिन ने काम किया है। DOP Mayank Bhandari है। Makeup Shivani का है। इस के Co-Director Ashmit Kanwar और Producer Rajesh (Hoshiarpuria Production) है। डायरेक्टर lil Big का कहना है की लॉक डाउन की वजह से बहुत से गायकों की शूटिंग का काम रुक गया था। अब लगभग सभी कलाकार दोबारा शूटिंग में सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार आ रहे है। उन्होंने कहा की Aadil के पहले भी तीन गीत उन्होंने डायरेक्ट किये है। यह चौथा गीत है जो मेरे द्वारा डायरेक्ट किया गया है। आदिल के जो पहले गीत डायरेक्ट किये गए है उन में वाच,गुडलक और बिलगेट्स है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने