Astronaut Rakesh Sharma का किरदार निभाएंगे Farhan Akhtar
देश की शान बढ़ाने वाले विंग कमांडर राकेश शर्मा की बायोपिक में अभिनेता फरहान अख्तर नजर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार निर्माता ने फरहान की फिल्म `भाग मिल्खा भाग" से प्रभावित होकर उनको इस फिल्म के लिए चुना है। राकेश शर्मा की बायोपिक पर काम सन 2018 में ही शुरू हो गया था। शुरू -शुरू में इस किरदार के लिए आमिर खान का चुनाव किया गया था। लेकिन आमिर खान महाभारत फिल्म की वजह से उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद शाहरुख खान के पास भी निर्माता गए थे लेकिन बात नहीं बनी थी। भारत के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर आधारित इस फिल्म के लिए कई चर्चित कलाकारों का नाम भी जुड़ता रहा है। रणबीर कपूर और विकी कौशल का नाम भी खूब चर्चा में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश ने राकेश शर्मा के किरदार के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से भी बात की थी। लेकिन सुशांत ने मना कर दिया था।
फिल्म के लिए फरहान अख्तर फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन पर भी काम कर सकते हैं और एक एस्ट्रोनॉट बनने की ट्रेनिंग भी हासिल कर सकते हैं। इससे पहले भी फरहान अख्तर ने `भाग मिल्खा भाग` के लिए अपनी फिजिक पर काम किया था। राकेश शर्मा पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने साल 1984 में अंतरिक्ष में कदम रखा था। राकेश शर्मा को वीरता के लिए अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया था। फिलहाल फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स फिल्म `तूफान' को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं फिल्म में वे BOXER की भूमिका में नजर आएंगे।