फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को फिटनेस हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस सौंपा
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार जहां अपनी फिल्मों में धमाल मचाते आ रहे हैं और समाज सेवा के लिए भी हमेशा आगे आते है। एक से एक सुपरहिट फिल्में देते आ रहे हैं अक्षय कुमार ने हाल ही में उन्होंने करोना बचाओ के हेतु मुंबई पुलिस को `फिटनेस हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस 'सौंपा है। इससे पहले उन्होंने करोना वायरस के बचाव हेतु नासिक पुलिस को भी यह फिटनेस हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस सौंपा था। इस डिवाइस में कोविड-19 के चलते फ्रंटलाइन योद्धाओं को ऑक्सीजन, शरीर तापमान और हृदय गति की लगातार जानकारी देगा। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे ने अपने एक पोस्ट में शुक्रिया अदा करके इस सुपरस्टार अक्षय कुमार को दी है। उन्होंने इस संबंध में अक्षय कुमार की एक फोटो को भी ट्वीट किया है उसके बाद दूसरे ट्वीट में आदित्य ठाकरे ने लिखा है कि अक्षय जी ने हमेशा हमारे राष्ट्र के सशस्त्र बलों, विभिन्न राज्यों में पुलिस का समर्थन किया है। हमारे कोविड-19 योद्धाओं की चिंता के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं और हमने इनमें से कुछ ट्रेकिंग डिवाईस को बीएमसी को प्रयोग के लिए देने के बारे में भी चर्चा की। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, बेल बॉटम, बच्चन पांडे और पृथ्वीराज जल्द ही रिलीज होंगी। फिल्म लक्ष्मी बम का तो पब्लिक सिटी शुरू हो भी गई है। इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने तो इसका प्रचार करना भी शुरू कर दिया है।
Tags:
The filmwala