Mitty Singh का नया ट्रैक Care Less 7 august को होगा रिलीज

 Mitty Singh का नया ट्रैक Care Less 7 august को होगा रिलीज 


गायक Mitty Singh का नया track Care Less 7 August को रिलीज़ होगा।हाल ही में इस का पोस्टर रिलीज किया गया है। Dag Music की और से इस को worldwide रिलीज किया जायेगा। इस गीत के lyrics Sanjh Shammi ने लिखे है और Composer Jaggi Sandhu है। जब की इस का संगीत DAG MUSIC द्वारा तैयार किया गया है। MITTY SINGH के इस से पहले भी कई गीत मार्किट में आ चुके है जिन में FED UP,GERRI,DRIVE,FEELING और SAHIBZAADE कुछ ख़ास गीत है। इस गीत की प्रमोशन Creative Moudgil company द्वारा की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने