Binnu Dhillon डराने और हँसाने आएंगे फिल्म `BHOOT JI ' में,11 June 2021 को होगी फिल्म रिलीज
अगले वर्ष आप को डराने और हँसाने आ रहे है Binnu Dhillon.Director Sameep Kang द्वारा निर्देशित फिल्म `BHOOT JI ' 11 जून 2021 को रिलीज होगी। इस की जानकारी फिल्म के मुख्या कलाकार BINOO DHILLON ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट FACEBOOK पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर के दी है।
जिस तरह यह वर्ष 2020 फिल्मो के लिहाज से सब से बुरा वक्त है.कोई भी पंजाबी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन आने वाला वर्ष 2021 में बहुत सी पंजाबी फिल्मों की रिलीजिंग तारीखें अभी से घोषित कर दी गई है। फिल्म के Producer है Balwinder Kaur Kahlon और Sameep Kang . Story और Screenplay Vaibhav -Shreya,Dialogue Raju Verma,Assiciate Director Satinder Singh Dev है। Music दिया है Dimond Star Wordwide . फिल्म को wordwide Distribution Omjee Star Studios करेंगे।
