रामलीला कमेटी के दोबारा प्रधान बने मनोज राजपूत, रविन्द्र चेयरमैन,

 रामलीला कमेटी के दोबारा प्रधान बने मनोज राजपूत, रविन्द्र चेयरमैन,  

रामलीला दशहरे का आयोजन कोरोना हालात पर निर्भर:मैनेजमेंट 

डेराबस्सी फोटो सहित 
शहर की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड संख्या 812 डेराबस्सी के वार्षिक चुनाव श्री बाबा बालक नाथ मंदिर प्रीत नगर में संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से मनोज राजपूत को दोबारा से प्रधान, रविंद्र वैष्णव को चेयरमैन व उपेश बंसल को कैशियर और दिनेश वैष्णव को महासचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में राजेश नारायण, बलबीर मग्गो, मदनलाल उपनेजा और विजय कालिया को सरपरस्त चुना गया जबकि पत्रकार गुरमिंदर बब्बू को सचिव चुना गया। संजीव थम्मन व राजकुमार महेंद्रू को उपप्रधान, मोहन वर्गो को प्रोजेक्ट चेयरमैन, संजीव भारद्वाज और सतपाल वर्मा को डायरेक्टर, सिद्धार्थ वैष्णव को सह निर्देशक, कृष्ण व योगेश अत्री को स्टोर, इंचार्ज विनय वर्मा को मेला इंचार्ज के अलावा अरुण गुप्ता और मुकेश मग्गो को ऑडिटर नियुक्त किया गया। इनके अलावा पिछले साल की सेवाओं को देखते हुए पवन धीमान उर्फ पम्मा तथा सुशील धीमान को सभा का सीनियर उप प्रधान चुना गया। बैठक में सभा के फाउंडर सदस्य रहे वयोवृद्ध ईश्वर चंद गुप्ता के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया और उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना संकट के दौरान इस बार रामलीला होगी कि नहीं, इसका फैसला आने वाली परिस्थितियों के मुताबिक लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने