सारेगामापा लिटिल चैंप्स में गोविंदा ने गणेश आचार्य की जमकर की तारीफ

 सारेगामापा लिटिल चैंप्स में गोविंदा ने गणेश आचार्य


की जमकर की तारीफ

ज़ी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। जहां हमारे बेहद टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं इस शो में आ रहे सेलिब्रिटी गेस्ट भी सोने पे सुहागा साबित हो रहे हैं। कक्कड़ भाई-बहनों और लेजेंडरी कंपोज़र साजिद खान के बाद अब सारेगामापा लिटिल चैंप्स में एक और मेहमान शिरकत फरमाने जा रहे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में बहुत-से लोग प्यार से ‘चीची भैया’ कहकर बुलाते हैं। जब इस शो में भारतीय फिल्म जगत के सबसे बेहतरीन एंटरटेनर्स में से एक पहुंचेंगे, तो कंटेस्टेंट्स भी गोविंदा के कुछ पॉपुलर गाने पेश करेंगे, साथ ही इस कॉमेडी स्पेशल एपिसोड में कुछ मशहूर म्यूज़िक पीस भी गाकर सुनाएंगे। इस एपिसोड में जब सक्षम और सई ने `किसी डिस्को में जाएं` गाने पर एक शानदार डुएट परफॉर्मेंस दी, तभी गोविंदा के ऑल टाइम फेवरेट कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का एक प्यारा संदेश भी चलाया गया। इस संदेश में गणेश ने बताया कि गोविंदा न सिर्फ इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन हैं बल्कि ह्यूमन नंबर वन भी हैं। इस पर गोविंदा भी खुद को रोक ना सके और उन्होंने इस स्वीट मैसेज की तारीफ करते हुए एक यादगार किस्सा बताया।

गणेश की तारीफ करते हुए गोविंदा ने कहा, “शुरुआत से ही कोई भी देख सकता था कि गणेश में असाधारण डांस टैलेंट है। मैं यह बात गणेश से भी कहता था और मुझे यकीन था कि उसकी कला उसे एक दिन बहुत सफल बनाएगी। मुझे याद है एक बार हमें शूटिंग रोकनी पड़ी थी, क्योंकि मास्टर जी से हमारा संपर्क नहीं हो पा रहा था। उस समय मैंने गणेश से उनके पड़ोसी के जरिए संपर्क किया ताकि वो आकर कोरियोग्राफी कर सकें और हम शूटिंग दोबारा शुरू कर सकें। शुरुआत में सभी झिझक रहे थे क्योंकि कोई उन्हें नहीं जानता था और आज देखिए, वो चोटी के कोरियोग्राफर्स में से एक हैं। मैंने उनके साथ जितने भी गाने किए, सभी सुपरहिट रहे हैं।” गोविंदा ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि डांस का मतलब है शब्दों का इस्तेमाल किए बिना या कुछ बोले बिना बात करना। मैंने डांस में बिना कुछ कहे बात करने की यह शैली कमल मास्टर जी से सीखी थी। जब मैं उनके साथ एक फिल्म कर रहा था तब गणेश, कमल के असिस्टेंट थे। मेरे समय में विद्यार्थियों में अपने गुरु को पलटकर जवाब देने की संस्कृति नहीं थी और गणेश भी ऐसे ही विद्यार्थी थे। उन्हें कमल जी से भले ही कितनी डांट पड़ जाए या वो गणेश की कितनी भी आलोचना करें, वो बस रो देते थे लेकिन कभी अपने शिक्षक को पलटकर एक शब्द नहीं कहते थे।” आने वाले एपिसोड में टैलेंटेड लिटिल चैंप्स मनोरंजन का स्तर एक पायदान ऊपर उठा देंगे, जिसमें वो ना सिर्फ कुछ मशहूर म्यूज़िक पीस गाएंगे, बल्कि इससे जुड़े कुछ हास्यप्रद डायलॉग्स की मिमिक्री भी करेंगे। जहां `इमोशनल अत्याचार ` गाने पर गुरकीरत और सौम्या की शानदार प्रस्तुति सभी को नाचने पर मजबूर कर देगी, वहीं `ऐ मेरी ज़ोहरा जबी ` गाने पर तनिष्का और अनन्या की परफॉर्मेंस जजों को हैरान कर देगी और वे इस यंग चैंप का टैलेंट देखकर दंग रह जाएंगे। कुल मिलाकर, गोविंदा के साथ इस कॉमेडी स्पेशल एपिसोड में दर्शकों के लिए बहुत-से मधुर गीत, खूबसूरत यादें और ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे।
गोविंदा के साथ इस कॉमेडी स्पेशल एपिसोड का मजा लेने के लिए देखिए ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने