हिमाचली गायक व लेखक सुभाष चंद्र की आवाज में पहाड़ी भजन `आजा नच ले माँ दे दरबार' हुआ रिलीज
गायक व लेखक सुभाष चंद्र की आवाज में पहाड़ी भजन `आजा नच ले माँ दे दरबार' NEW SERIES कंपनी से रिलीज किया गया है। अभी भजन रिलीज हुए बहुत ही कम समय हुआ है यूट्यूब पर इस भजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस भजन को लिखा भी सुभाष चंद्र ने है। इस का संगीत दिया है ऋषि शर्मा ने। कैमरा सुमित शर्मा और परवीन शर्मा। विडिओ डाइरेक्टर है परवीन शर्मा । प्रोडूसर ऋषि शर्मा है।इस करोना संकट में कलाकारों के लिए काम करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। यह सभी प्रोडक्शन टीम और गायक सुभाष चंद्र बधाई के पात्र है जिन्हनो ऐसे मुश्किल समय में यह माता का भजन निकाला है। सुभाष चंद्र इस के अलावा हिमाचली गीत भी लिखते है इन के द्वारा लिखे हुए गीत जल्द ही गायिका महक राणा की आवाज में रिलीज होने जा रहे है।
Tags:
The filmwala
